Tuesday, May 4, 2021

जैसा कि अंदेशा था बंगाल सर्वाधिक तेज संक्रमित वाला राज्य बन गया है

जिम्मेदार कौन है बंगाल के कोरोना संक्रमन विस्फ़ोट औऱ शुरू हुई तबाही का 


चुनाव आयोग या प्रधानमंत्री ?

फ़रवरी के आख़िरी हफ़्ते में जब चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख़ों का ऐलान किया था तबतक पश्चिम बंगाल में कोरोना के रोज़ाना 200 से कम पॉज़िटिव मामले आ रहे थे. आख़िरी चरण तक पहुँचते-पहुँचते रोज़ाना आनेवाला ये आँकड़ा क़रीब 900 प्रतिशत बढ़कर 17,500 के ऊपर पहुँच गया हैफ़रवरी के आख़िरी हफ़्ते में जब चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख़ों का ऐलान किया, तब पश्चिम बंगाल में कोरोना के रोज़ाना 200 से कम पॉज़िटिव मामले आ रहे थे.

आख़िरी चरण तक पहुँचते-पहुँचते रोज़ाना आनेवाला ये आँकड़ा क़रीब 900 प्रतिशत बढ़कर 17,500 के ऊपर पहुँच गया.


फरवरी 21 को पश्चिम बंगाल में कोरोना पर इतना नियंत्रण हो चुका था कि एक भी व्यक्ति की इससे मौत दर्ज नहीं की गई. ठीक दो महीने बाद, मतगणना के दिन, दो मई 2021 को कोरोना से मरनेवालों की तादाद 100 पार कर गई.



पश्चिम बंगाल में पाँचवे चरण के मतदान से ठीक पहले महाराष्ट्र के कुल 60,000 मामलों का उदाहरण देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने इंडियन एक्सप्रेस अख़बार को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि बंगाल में 4,000 मामले ही हैं, इसलिए कोरोना संक्रमण को चुनावी रैलियों से जोड़ना ठीक नहीं है.


लेकिन प्रचार और मतदान का वक़्त देखा जाए, तो इस दौरान चुनाव वाले राज्यों, जैसे पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु, में रोज़ाना आए कोरोना मामले महाराष्ट्र जैसे राज्य के मुक़ाबले कहीं तेज़ी से बढ़े. इनमें भी पश्चिम बंगाल की बढ़त दर ज़्यादा

पश्चिम बंगाल के बिगड़ते हालात के लिए जिम्मेदार तय होगी तो निश्चित रुप से आम जनता की भी भागेदारी है जो इस महामारी में भीड़ बनने को तैयार हुए


चुनाव प्रचार के दौरान हज़ारों की भीड़ वाली रैलियाँ और रोड शो किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में 18 रैलियाँ की, गृह मंत्री अमित शाह ने 30 BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 30 सभा रैली रोड शो किया


इनमें 'दो गज़ की दूरी' बनाए रखना नामुमकिन था / ज़्यादातर लोगों ने मास्क भी नहीं पहने थे


वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फ़ोरम ने मार्च से ही चुनाव आयोग और राज्य सरकार को चिट्ठी लिखकर चेताया था कि अगर नियमों को सख़्ती से लागू नहीं किया गया, तो संक्रमण तेज़ी से फैलने का ख़तरा है.


फ़ोरम के संस्थापक-सचिव डॉ. कौशिक चाकी ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "ग्रामीण या छोटे शहरों में रहनेवालों के बीच स्टार प्रचारक, देश के प्रधानमंत्री और राज्य की मुख्यमंत्री आकर वोट मांगेगीं, तो वो सुनने बाहर आएँगे ही, लेकिन ये चुनाव आयोग को देखना था कि वो अपने निर्देशों का पालन लोगों और राजनीतिक पार्टियों से कैसे करवाएगी

'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ' की निदेशक डॉ. मधुमिता डोबे कहती हैं कि हर रैली से संक्रमण उतना ही हुआ हो, ये ज़रूरी नहीं, लेकिन जानकारी के अभाव में सिर्फ़ आकलन ही लगाया जा सकता है.


डॉ. डोबे के मुताबिक़, "जबतक रैलियों से लौटने वाले लोगों का टेस्ट ना किया जाए, दावे के साथ कुछ कहना मुश्किल है, हो सकता है कोई एक रैली 'सुपर-स्प्रेडर' बन गई हो और संक्रमण उन लोगों में तेज़ी से फैला हो, लेकिन ग्रामीण इलाक़ों में टेस्टिंग की दर और कम सुविधाओं के चलते हमें पूरा अनुमान शायद ही जल्दी से मिल पाएगा."

Monday, May 3, 2021

दिन रात तब्लीगी जमात के कोरोना कनेक्शन को कोसने वाले पत्तलकार कुंभ मेला के कोरोना कनैक्शन पर नहीं बोल रहा

मानो या न मानो मर्जी आपकी
पर ऐसा दिखता है जैसे भारत में मुसलमान होना ही गुनाह हो गया है
 BJP Tak कहो या आजतक बराबर है

अभी से ठीक 13 महीने पहले जो ससुरे सुबह मुंह धोके जमातियों की गिनती से शुरू होते थे अंतिम शो तक अनवरत चलती रहती थी खासकर ज़ी न्यूज़ , आज तक , ABP रिपब्लिक जैसे चैनलों पर , अखबारों का फ्रंट पेज और बड़ी हैडलाइन
👉तबलीगी जमात
👉 जमाती
👉 मरकज निजामुद्दीन   का कोरोना कनेक्शन , कोरोना जिहाद , किस मस्जिद में कितने जमाती छुपे हैं कहाँ भाग गए हैं , कितने को पुलिस ने पकड़ा...
पर एक भी सुतियानंदन की जुबां नहीं खुल रही कि 👇
👉 तीस दिन के कुंभ ने अब तक 15000 से अधिक संक्रमित दे दिया है उसका जिम्मेदार कौन ?
👉 भारत के प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने लोगों को किस परिस्थिति में कुंभ आने के लिए आमंत्रित किया ?
कुंभ के मेले से संक्रमित हुए लोगों में से जितनी भी मौतें हो रही उसके हत्या का मुकदमा पीएम सीएम पर किया जाना चाहिए जिन्होंने खुद ही खुद के बनाए नियम तोड़कर पद के मर्यादा को तार कर दिया 
जो किसी आम आदमी द्वारा नियम तोड़े जाने से लाखों गुना अधिक बड़ा गुनाह है

हम सच को सच के अंदाज में कहना चाहते हैं 

Wednesday, April 28, 2021

प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस कभी भी गंभीरता से नहीं लिया

Voice President IMA

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर नवजोत सिंह दहिया ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमन के प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है और मोदी जी के भूमिका पर सख्त टिप्पणी भी की



श्री दहिया ने बताया कि जब मेडिकल बिरादरी के लोग आवाम को कोरोना वायरस से बचने के उपायों पर ताकीद कर रही थी समझा रही थी और अपनी जान को जोखिम में डालकर संक्रमितों की सहायता कर रही थी तब देश के प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियां के आयोजन में व्यस्त थे / दहिया ने बताया की प्रधानमंत्री ने सुपरस्प्रेडर (परजीवी covid19 संवाहक)की भूमिका स्वयं निभाई है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नवजोत सिंह दहिया ने देश में बढ़ती कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया


प्रधानमंत्री ने खुद ही डब्ल्यूएचओ के कोरोना वायरस गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन किया और चुनावी सभाओं में लाखों लोगों की भीड़ जुटाई रैलियां की रोड शो किए / यह बता रही कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कभी गंभीर नहीं हो पाई / जहां एक ओर प्रधानमंत्री आने वाले दिनों में सभी जिला मुख्यालय में ऑक्सीजन उत्पादन के लिए संयंत्र लगाने की बात करते हैं वही पीएमओ में सैकड़ों फाइल जो स्वीकृति के लिए लंबित पड़ी है उसे स्वीकृति नहीं दे रहे 



दहिया ने कहा कि देश के अधिकतर राज्यों में ऑक्सीजन संकट जोर पर चल रहा ऐसे समय में सरकार को गंभीरता पूर्वक इन चीजों पर संसाधनों पर विचार करना चाहिए था लेकिन पूरी सरकार राज्यों में चुनाव लड़ने में उलझी रह गई और देश की हालत बद से बदतर होती गई , चुनावी सभाओं के बाद कुंभ मेले के आयोजन को भी लेकर “दहिया” ने टिप्पणी की कहा भला ऐसे हालात में किसी धार्मिक आयोजन की इजाजत कैसे दिया जा सकता था ?

लेकिन जब प्रधानमंत्री ने स्वयं महामारी के लिए रोकथाम के नीति का उल्लंघन किया फिर और दूसरे किसी आयोजन की क्या बात की जा सकती है




भाजपा विधायक के पुत्र की शादी में गाइडलाइंस की धज्जी उड़ाई गई

 जैसा कि हम सभी बेहतर जानते हैं इस समय देश भर में पूर्णा गाइडलाइंस की बात होती है हालांकि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी कोरोनावायरस ऑल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई और बड़ी बड़ी सभाएं रैलियां अनवरत चालू है 


फारबिसगंज विधायक पुत्र के विवाह की तस्वीर

कोरोना वायरस का संक्रमन रिकॉर्ड तोड़े जा रहा , इतना तेज बढ़ रहा ऐसे में जनता की चिंता छोड़कर देश की सरकार ने अपनी कुर्सी की चिंता की और विभिन्न राज्यों में बीजेपी सरकार बने इसके लिए समर्पण दिखाया / पिछले 14 महीने में किसी भी तरह के संसाधन में इजाफा नहीं हुआ और जैसा कि मैं कई बार कहता हूँ कि प्रधानमंत्री जी दाढ़ी बढ़ाने के अलावा कोरोना वायरस की कोई दूसरी विधि अपनाते नहीं दिखे 

ये तस्वीरें जो आपको दिखा रहा हूं यह तस्वीरें हैं विवाह समारोह की और विवाह हो रहा भारतीय जनता पार्टी से फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी के पुत्र प्रेम केसरी की / यह शादी 26 अप्रैल को संपन्न हुई / अब अररिया फारबिसगंज पूर्णिया वगैरह में ज्यादातर मोहल्ले हॉटस्पॉट में तब्दील हो गए हैं / सावधानी के तहत शाम 6:00 बजे के बाद टोकरी में सब्जी बेचने वालों को पुलिस डंडे मार कर भगा देती है लेकिन रात 10:00 बजे ऐसे गेदरिंग की इजाजत दे दी जाती है / पुलिस पूरी तरह से अंधी बनी रहती है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती है/ 

नवदम्पति द्वय को प्रेममय सुखमय भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की अनंत शुभाशीष शुभकामनाएं - जय हो !!

पर समाज के पथप्रदर्शक आदरणीय विधायक से इस तरह कानून की धज्जियां उड़ाता देखना दुखद अनुभव है /

इसमें कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग मास्क निर्धारित लोगों की संख्या या कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कोई दिखाई नहीं दे रहे हैं 
                  Jan Sanvaad            

यह कैसा वायरस है जो BJP नेताओं को नहीं पकड़ता कुछ

यह तस्वीरें तेलंगाना के वारंगल में भाजपा नेताओं ने इस रोड शो का आयोजन है

जहां हजारों की संख्या में लोग जुटे हैं ना तो कोई सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है ना ही कहीं कोरोना वायरस के महामारी जैसे खतरे से किसी को डर दिख रहा /

शहरों में शाम 6 बजे के बाद सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को पुलिस डंडे मार कर भगाती है / लोग बाग बाहर नहीं निकल सकते हैं क्योंकि कर्फ्यू लागू है / लेकिन हम लोगों ने देखा किस तरह बिहार विधानसभा हो , बंगाल विधानसभा हो या असम या केरल के विधानसभा चुनाव का प्रचार हो प्रधानमंत्री गृहमंत्री ने सैकड़ों सभाएं की लाखों की भीड़ जुटाई और कोरोना वायरस संक्रमण के वाहक बने / 

सोशल डिस्टेंसिंग

जिन राज्यों में चुनाव हो चुके हैं वहां की स्थिति बदतर है जैसे कि बिहार में चुनाव के बाद जब संक्रमितों के आंकड़े सामने आने लगे तो अब न तो अस्पताल में बेड खाली है ना ऑक्सिजन है , ना वेंटीलेटर है , डर से डॉक्टर भी इलाज करने से कतरा रहे , बावजूद इसके प्रधानमंत्री ने इतनी सभाएं कर कोरोना वायरस को फैलने में भरपूर मदद किया है यह आंकड़े बता रहा /



 बीजेपी के तेलंगाना अध्यक्ष पर निश्चित रूप से महामारी फैलाने का , शांति भंग करने का , सरकार के आदेश की अवहेलना करने मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए / 

Wednesday, April 21, 2021

नेताओं के फोटोशूट की भूख ने 12 लोगों के जान ले लिए

देश में लगातार अजीबोगरीब कारनामे होते रहते है


इस वक्त हमारा देश कोरोना वायरस की संक्रमण से ज्यादा प्रभावित है या फिर सत्ता के द्वारा लिए जा रहे निर्णय के कारण जायदा प्रभावित है इस मामले पर बड़ी बहस हो सकती है पर परिणाम तो कुछ भी नहीं होगा होना तो वह है जो हमारे प्रधानमंत्री जी चाहेंगे
हालत कहां से कहां तक पहुंच गई देश की हमारे बिहार प्रदेश की या देश के अन्य राज्यों की , अब कोरोना वायरस की संक्रमण 24 घँटे में 2.5 लाख के करीब पर पहुंच गया है


कोरोना से देश को बचाने के लिए जो लॉक डाउन लगा था उसे 14 महीने के करीब हो चुके हैं , हमारे देश को मजबूत बनाने में लगातार 18×7 जी जान से मेहनत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी विकास का कीर्तिमान गढ़ रहे हैं /  कोरोना वायरस संक्रमण पर हमारे देश के प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमने आपदा को अवसर में बदल लिया और 14 महीने से प्रधानमंत्री जो भी कह रहे हैं वह जनता को करने के लिए कह रहे , 14 महीने के दौरान या आज भी जब प्रधानमंत्री ने 19 मिनट का संबोधन दिया सरकार क्या कर रही इस पर कभी मुँह नहीं खोला  कोई बात ही नहीं करी


जनता को क्या-क्या करना चाहिए यह जरूर बताया / जब देश के प्रधानमंत्री ही फोटो शूट पसंद हो तो उनके चेले चपाटी बेचारे करें तो क्या जुल्म भी तब जब राज्य में सरकार हो देश में सरकार हो तो फोटो शूट बनता ही है 

देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश भी इस वक्त ऑक्सीजन क्रश इसका दंश झेल रहा और वहां की भी विकास करने वाली सरकार कुछ भी उपलब्ध नहीं करा पा रही तो यह जो ट्रक देख रहे हैं यह गुजरात से मध्य प्रदेश के लिए ऑक्सीजन गैस लेकर पहुंचा है जहां भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ट्रक को माला पहनाकर उसका स्वागत करते हैं पत्रकारों के साथ फोटो शूट करते हैं कुछ पत्रकार जो बाद में आते हैं उनके लिए एक बार माला पहनाया था फिर दोबारा माला पहना देते हैं 
और फिर ट्रक अपनी मंजिल की ओर चलना शुरू होता है लेकिन तभी पता चलता है कि ट्रक का स्वागत शवराज सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट भी आगे करेंगे,चंदन बाजार में फिर वह गैस लदी हुई ट्रक रुक जाती है आधे घंटे में मंत्री जी पहुंचते हैं पंडित जी मंत्रोच्चार करते हैं , मंत्री जी ट्रक के आगे नारियल फोड़ते हैं और फिर उस ट्रक पर माला पहना कर प्रणाम नमस्कार करके फोटो वीडियो बनवा कर वहां से विदा करते हैं 
 इन कार्यक्रमों के दौरान ढाई घंटे का समय लगता है वहीं दूसरी तरफ जैसा कि बताया जा रहा ऑक्सीजन नहीं रहने के कारण शहडोल के अस्पताल में बारह कोरोना संक्रमित मरीजों की तड़प तड़प कर मौत हो जाती है
इससे क्या फर्क पड़ता है फोटोशूट तो बनता है भाई ठीक है भाई लगे रहो



मेरा तो मानना है कि 12 हत्याओं का मुकदमा तुलसी सिलावट और गौरव रणदिवे पर दर्ज कर उन्हें जेल में डाला जाना चाहिए 

Tuesday, April 20, 2021

उत्तरप्रदेश के वाराणसी में माँ के पैरों के पास तड़प कर मर गया बेटा

जिगर का टुकड़ा तड़पता रहा मां बेटे को लेकर इस हॉस्पिटल से उस हॉस्पिटल भागती रही 
खबर वाराणसी की है

वाराणसी जो योगी आदित्यनाथ के राम राज्य में है वाराणसी जहां का सांसद इस वक्त देश का प्रधानमंत्री है वाराणसी जहां पर मोदी जी स्वयं को गंगा मां का लाल बताते थे
घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है , जौनपुर जिले के मडियाहू निवासी विनय सिंह का भतीजा विनीत सिंह मुंबई में काम करता था / विनीत सिंह दिसंबर में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए अपने गांव आया था /जहां उसकी तबीयत खराब हो गई तो परिवार के लोगों ने जौनपुर में एक डॉक्टर को दिखाया / डॉक्टर ने किडनी की गड़बड़ी बताई औऱ किसी अच्छे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी / मृतक के चाचा विनय सिंह ने बताया कि इसके बाद हम लोग बीएचयू में 5 बार लाइन (नंबर) लगाया
   दैनिक जागरण अखबार   

लेकिन किसी ने उसकी जांच नहीं की / तबीयत बिगड़ने पर मां अपने बेटे को ऑटो में लेकर फिर BHU पहुंची युवक तड़पता रहा पर किसी का दिल नहीं पसीजा , ककरमत्ता स्थित प्राइवेट अस्पताल पहुंची कोरोना को लेकर वहां भी जगह नहीं मिली न जांच हुई , टेम्पू में बैठी माँ औऱ मां के पैरों में ही उसके लाल ने तड़प कर दम तोड़ दिया 

क्या राजीव दीक्षित की मौत रामदेव प्रायोजित हत्या थी ❓

  राजीव दीक्षित की मृत्यु हत्या थी या हार्ट अटैक ?निरुत्तर है यह सवाल ❗❗ राजीव दीक्षित एक ऐसा नाम जिसने रामदेव को कई चीजों से साक्षात्कार कर...