Showing posts with label Bihar. Show all posts
Showing posts with label Bihar. Show all posts

Wednesday, April 28, 2021

भाजपा विधायक के पुत्र की शादी में गाइडलाइंस की धज्जी उड़ाई गई

 जैसा कि हम सभी बेहतर जानते हैं इस समय देश भर में पूर्णा गाइडलाइंस की बात होती है हालांकि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी कोरोनावायरस ऑल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई और बड़ी बड़ी सभाएं रैलियां अनवरत चालू है 


फारबिसगंज विधायक पुत्र के विवाह की तस्वीर

कोरोना वायरस का संक्रमन रिकॉर्ड तोड़े जा रहा , इतना तेज बढ़ रहा ऐसे में जनता की चिंता छोड़कर देश की सरकार ने अपनी कुर्सी की चिंता की और विभिन्न राज्यों में बीजेपी सरकार बने इसके लिए समर्पण दिखाया / पिछले 14 महीने में किसी भी तरह के संसाधन में इजाफा नहीं हुआ और जैसा कि मैं कई बार कहता हूँ कि प्रधानमंत्री जी दाढ़ी बढ़ाने के अलावा कोरोना वायरस की कोई दूसरी विधि अपनाते नहीं दिखे 

ये तस्वीरें जो आपको दिखा रहा हूं यह तस्वीरें हैं विवाह समारोह की और विवाह हो रहा भारतीय जनता पार्टी से फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी के पुत्र प्रेम केसरी की / यह शादी 26 अप्रैल को संपन्न हुई / अब अररिया फारबिसगंज पूर्णिया वगैरह में ज्यादातर मोहल्ले हॉटस्पॉट में तब्दील हो गए हैं / सावधानी के तहत शाम 6:00 बजे के बाद टोकरी में सब्जी बेचने वालों को पुलिस डंडे मार कर भगा देती है लेकिन रात 10:00 बजे ऐसे गेदरिंग की इजाजत दे दी जाती है / पुलिस पूरी तरह से अंधी बनी रहती है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती है/ 

नवदम्पति द्वय को प्रेममय सुखमय भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की अनंत शुभाशीष शुभकामनाएं - जय हो !!

पर समाज के पथप्रदर्शक आदरणीय विधायक से इस तरह कानून की धज्जियां उड़ाता देखना दुखद अनुभव है /

इसमें कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग मास्क निर्धारित लोगों की संख्या या कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कोई दिखाई नहीं दे रहे हैं 
                  Jan Sanvaad            

Sunday, April 18, 2021

जिन्हें आना हो वो जल्दी चले आयें बोले CM नीतीश कुमार

 बेशर्मी की हद कब की पार कर गई नीतीश सरकार पता भी नहीं चला

S.Shot - kashish news 

दरअसल नीतीश कुमार और मंगल पांडे की जोड़ी ने सूबे के स्वास्थ्य विभाग को वेंटिलेटर पर पहुंचा दिया परिणाम पूरे राज्य की जनता भुगत रही / जब देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना के संक्रमण बढ़ने के कारण देश में लॉकडाउन लगा दिया था तब भी हमारे बिहार के मुख्यमंत्री ने 50 लाख से अधिक बिहार के भाई बहन जो प्रवासी मजदूर बनकर दूसरे राज्यों में काम करते हैं उनकी चिंता नहीं की / अपने चुनाव की तैयारियों में लगे रहे




मजदूर 13 सौ किलोमीटर 14 सौ किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर आए / लेकिन फिर परिजनों को दाने दाने का मोहताज देखकर प्रवासी मजदूर बनकर इस कोरोना वायरस संक्रमन में ही दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर हो गए



 नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले 19 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था / वादा तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का किया था / उन्होंने तो 15 लाख रुपए हर भारतीय के खाते में आने की उम्मीद भी जगा दी थी / हालत यह है कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भीतर अस्पताल का निरीक्षण करते हैं और बाहर सड़क पर एक मरीज तड़प तड़प कर मर जाता है / सिर्फ इस इंतजार में कि मंत्री जी हॉस्पिटल से निकलेंगे तो उसको दाखिला दिया जाएगा /



अब नीतीश कुमार कह रहे हैं कि जो प्रवासी मजदूर दूसरे राज्य में हैं वह अगर वापस आना चाहे तो जल्दी वापिस आ जाएं / मतलब कि फिर से लॉक डाउन होने की संभावना है / लेकिन मजदूर जो पैदल चलकर घर आए और यहां पर अपने परिजनों को भूखे देख कर वापिस लौट गया / वापिस जाने के लिए  ब्याज पर महाजन से रुपैया लेकर ₹7000 का टिकट कटा कर पंजाब महाराष्ट्र.. 


पहुंचा है उसे मुख्यमंत्री जी बिना कुछ सोचे समझे तुरंत वापस लौट आने की सलाह दे रहे जैसे कि मुख्यमंत्री जी ने यहां बहुत व्यवस्था औऱ रोजगार सृजन करके रखा है 





Wednesday, April 14, 2021

गुजरात के राजकोट में एक कंपनी के बॉयलर फटने से कई बिहारी मजदूरों की मौत कई मजदूर गंभीर घायल

 #BadaHadsa #दुखदखबर

गुजरात के राजकोट में कारखाने में हुए हादसा की चपेट में आकर प्रवासी बिहारी मजदूरों की मौत हो गई है


 
बताया गया है कि बॉयलर के फटने से यह हादसा हुआ जिसकी चपेट में एक 4 मजदूर की मौत , हादसे के जद  में आये कुछ लोग गंभीर घायल , मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर बिहार के कटिहार जिले के  नक्कीपुर गांव के निवासी हैं

हादसा गुजरात के राजकोट (Rajkot) स्थित मोरबी जिले में एक निजी कारखाने में हुआ जहाँ बॉयलर फटने से ये सारे मजदूर उसकी चपेट में आ गए थे


#Gujrat #rajkot #MigrantLabourers #BiharGovernment #nitishkumarcmbihar #JoBaatHai #jansanvaad #MeriBaat #


बेलगाम अपराध सामुहिक नरसंहार सामूहिक बलात्कार और भ्रष्टाचार फिर बिहार की पहचान बन गई














दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में लुटेरों ने मचाया तांडव

 मुंगेर के समीप दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में जमकर गुंडों ने की लूटपाट और मारपीट की घटना को दिया अंजाम घटना 

घटना की जानकारी लेने पहुंचे रेलवे के अधिकारी

जमालपुर भागलपुर रेल खंड के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा पुल पर या गांव के पास घटित हुई है बताया गया है कि इससे पहले भी कई महिला का ट्रेन रूट के लिए प्रसिद्ध रहा है डाउन 03402 दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के दो बोगी में लुटेरों ने यात्रियों के साथ मारपीट की और जमकर लूट मचाई /

बताया गया है कि ट्रेन ऋषि कुंड हॉल्ट को पार करते हुए आगे बढ़ी और बरियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले ही लोहा पुल के समीप रात के 9:14 मिनट पर लुटेरों ने ट्रेन को वैक्यूम कर दिया औऱ फिर लंबे समय तक लूटपाट मचाई , लुटेरों ने पत्थर बरसाकर AC बोगी के शीशे तोड़ दिया पर बोगी नहीं खोल पाए थे , जहां ट्रेन लूटी गई वह इलाका पहले से भी ट्रेन लूट औऱ छिनतई के लिए कुख्यात रहा है

लूटपाट के शिकार एवं घायलों ने बताया की ट्रेन की स्कार्ट पार्टी भी मौके पर नहीं पहुंची
जीआरपी थानेदार अरविंद कुमार ने कहा कि 03402 डाउन दानापुर भागलपुर इंटरसिटी में लूट की घटना हुई है और लूटपाट का विरोध करने पर यात्रियों के साथ मारपीट की घटना भी हुई है पुलिस छापेमारी में लगी हुई है जांच कर रही है कहा कि इसमें कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हैं यात्रियों से जानकारी लेकर आगे कार्यवाही की जाएगी लेकिन थानेदार ने इस पर कुछ भी नहीं बताया की ट्रेन की जो एस्कॉर्ट पार्टी थी वह कहां थी



मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की एस्कोर्ट पार्टी भी जख्मी हो गई है कैसी जख्मी हुई यह जानकारी नहीं मिली है पर एस्कोर्ट पार्टी घटनास्थल पर पहुंची थी इसके उलट पीड़ितों का दावा है कि कोई एस्कोर्ट पार्टी नहीं थी

अगर एस्कोर्ट पार्टी थी तो क्या कर रही थी ?
लुटेरों पर गोली चलाई हो ऐसी कोई जानकारी नहीं है ?

कहीं लुटेरों की बाबत सुनके भागने में गिर पड़ के जख्मी हो गए !!

Tuesday, April 13, 2021

गुजरात के राजकोट में फैक्टरी के बॉयलर फटने से चार की मौत कई गंभीर हालत में

गुजरात के राजकोट में कारखाने में हुए हादसा की चपेट में आकर बिहार के चार मजदूरों की मौत कई घायल


 
बताया गया है कि बॉयलर के फटने से यह हादसा हुआ जिसकी चपेट में एक 4 मजदूर की मौत , हादसे के जद  में आये कुछ लोग गंभीर घायल , मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर बिहार के कटिहार जिले के  नक्कीपुर गांव के निवासी हैं / हादसा गुजरात के राजकोट (Rajkot) स्थित मोरबी जिले में एक निजी कारखाने में हुआ जहाँ बॉयलर फटने से ये सारे मजदूर उसकी चपेट में आ गए थे



#Gujrat #rajkot #MigrantLabourers #BiharGovernment #nitishkumarcmbihar #JoBaatHai #jansanvaad #MeriBaat 

चर्चित रेस्ट हाउस में पुलिस का छापा 1आपत्तिजनक हालत में दो महिला सहित 5 गिरफ्तार

शहर के गेस्ट हाउस में पुलिस का छापा सैक्स रैकेट का भंडा फोड़ मौके से दो महिला सहित  पांच लोग गिरफ्तार 

                    Just Dial wallpaper 


मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी फोरबिसगंज में इन दिनों निजी होटलों रेस्ट हाउस जैसे जगहों में धड़ल्ले से देह व्यापार का रोजगार चल रहा इसी क्रम में राम मनोहर लोहिया पथ वार्ड संख्या 8 फारबिसगंज स्थित शांति गेस्ट हाउस पर फारबिसगंज पुलिस ने छापा मारा जहां जहां से दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया / गिरफ्तार लोगों में होटल मालिक जो कि नाम से सज्जन है काम से तो...सज्जन अग्रवाल शामिल है , 







छापेमारी अभियान में डीएसपी व थानाध्यक्ष के अलावा महिला थाना प्रभारी मीरा कुमारी साहित्य अन्य पुलिस बल मौजूद थे

क्या राजीव दीक्षित की मौत रामदेव प्रायोजित हत्या थी ❓

  राजीव दीक्षित की मृत्यु हत्या थी या हार्ट अटैक ?निरुत्तर है यह सवाल ❗❗ राजीव दीक्षित एक ऐसा नाम जिसने रामदेव को कई चीजों से साक्षात्कार कर...