Wednesday, April 14, 2021

दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में लुटेरों ने मचाया तांडव

 मुंगेर के समीप दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में जमकर गुंडों ने की लूटपाट और मारपीट की घटना को दिया अंजाम घटना 

घटना की जानकारी लेने पहुंचे रेलवे के अधिकारी

जमालपुर भागलपुर रेल खंड के बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहा पुल पर या गांव के पास घटित हुई है बताया गया है कि इससे पहले भी कई महिला का ट्रेन रूट के लिए प्रसिद्ध रहा है डाउन 03402 दानापुर भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के दो बोगी में लुटेरों ने यात्रियों के साथ मारपीट की और जमकर लूट मचाई /

बताया गया है कि ट्रेन ऋषि कुंड हॉल्ट को पार करते हुए आगे बढ़ी और बरियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के पहले ही लोहा पुल के समीप रात के 9:14 मिनट पर लुटेरों ने ट्रेन को वैक्यूम कर दिया औऱ फिर लंबे समय तक लूटपाट मचाई , लुटेरों ने पत्थर बरसाकर AC बोगी के शीशे तोड़ दिया पर बोगी नहीं खोल पाए थे , जहां ट्रेन लूटी गई वह इलाका पहले से भी ट्रेन लूट औऱ छिनतई के लिए कुख्यात रहा है

लूटपाट के शिकार एवं घायलों ने बताया की ट्रेन की स्कार्ट पार्टी भी मौके पर नहीं पहुंची
जीआरपी थानेदार अरविंद कुमार ने कहा कि 03402 डाउन दानापुर भागलपुर इंटरसिटी में लूट की घटना हुई है और लूटपाट का विरोध करने पर यात्रियों के साथ मारपीट की घटना भी हुई है पुलिस छापेमारी में लगी हुई है जांच कर रही है कहा कि इसमें कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हैं यात्रियों से जानकारी लेकर आगे कार्यवाही की जाएगी लेकिन थानेदार ने इस पर कुछ भी नहीं बताया की ट्रेन की जो एस्कॉर्ट पार्टी थी वह कहां थी



मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन की एस्कोर्ट पार्टी भी जख्मी हो गई है कैसी जख्मी हुई यह जानकारी नहीं मिली है पर एस्कोर्ट पार्टी घटनास्थल पर पहुंची थी इसके उलट पीड़ितों का दावा है कि कोई एस्कोर्ट पार्टी नहीं थी

अगर एस्कोर्ट पार्टी थी तो क्या कर रही थी ?
लुटेरों पर गोली चलाई हो ऐसी कोई जानकारी नहीं है ?

कहीं लुटेरों की बाबत सुनके भागने में गिर पड़ के जख्मी हो गए !!

क्या राजीव दीक्षित की मौत रामदेव प्रायोजित हत्या थी ❓

  राजीव दीक्षित की मृत्यु हत्या थी या हार्ट अटैक ?निरुत्तर है यह सवाल ❗❗ राजीव दीक्षित एक ऐसा नाम जिसने रामदेव को कई चीजों से साक्षात्कार कर...