Showing posts with label Kumbh Mela. Show all posts
Showing posts with label Kumbh Mela. Show all posts

Wednesday, May 12, 2021

यूपी में आपको ऑक्सीजन की कमी हो सकती है लेकिन शराब की कमी होने नहीं दी जाएगी

     बेेेवडे पधारो यूूपी

उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से भले ही मरीजों की मौत हो जाए मगर आपको योगी जी के राज में शराब की कमी महसूस होने नहीं दी जाएगी

        

एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां कोरोना रोकने के लिए मीटिंग में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर उनके DM शराब की दुकानों को खुलवाने में लगे हुए हैं

लखनऊ में अभी शराब की दुकानें बंद हैं, लेकिन ज्यादातर जिलों में दुकानें खुली हैं। इन दुकानों पर उमड़ी भीड़ कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रही है। लोग झोला भर-भरकर शराब खरीद रहे हैं। ऐसे में यह भीड़ कोरोना संक्रमण का सुपर स्प्रेडर बन सकती है।

यह आलम तब है, जब राज्य में जहरीली शराब पीने से अम्बेडकरनगर आजमगढ़ और बदायूं में 24 लोगों को जान जा चुकी है

दरअसल, शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने पिछले दिनों सरकार से कोरोना कर्फ्यू के कारण बंद पड़ी दुकानों को खोलने की मांग की थी

 दुकानें बंद होने से कई जिलों में जहरीली शराब की तस्करी भी बढ़ गई थी

कई जिलों के डीएम के पास शराब की दुकान खोलने के लिए आबकारी विभाग की चिट्‌ठी भी पहुंच गई थी। जिसके चलते योगी सरकार ने प्रदेश में शराब की दुकानों खोलने को लेकर फैसला डीएम पर छोड़ दिया था। वहीं, माना जा रहा है कि राजस्व के नुकसान से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है।


मेरठ की सड़कों पर ऐसा लगने लगा है कि शराब के ठेकों ने कोरोना संक्रमण के कहर को पीछे छोड़ दिया है। शराब के ठेके खुले तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। 2 गज की सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर दो इंच का फासला भी नजर नहीं आया। लोग बैग और झोलों में शराब की बोतलें भरकर ले जाते नजर आए। इतना ही नहीं, दिल्ली रोड स्थित शराब के ठेके पर तो दो 
पुलिसकर्मी वर्दी पहने चार-पांच बोतल खरीदते कैमरे में कैद हो गए 

Wine Shop In UP

झांसी में भी डीएम ने शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है। इसके बाद से तय समय से पहले ही दुकानों के बाहर शौकीनों की कतारें भी नजर आने लगीं। जिले में देसी-विदेशी शराब और बीयर की 374 दुकानें हैं। कोरोना कर्फ्यू के चलते इन सभी दुकानों के शटर बंद हो गए थे। इस दरमियान शराब की कालाबाजारी भी जोरों पर चली तथा नकली शराब के कारोबारियों ने मौके का फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जबकि, कच्ची शराब का धंधा भी जोर पकड़


पहले छप कर बिकते थे जो अखबार अब बिक कर छपने लगे हैं

Monday, May 3, 2021

दिन रात तब्लीगी जमात के कोरोना कनेक्शन को कोसने वाले पत्तलकार कुंभ मेला के कोरोना कनैक्शन पर नहीं बोल रहा

मानो या न मानो मर्जी आपकी
पर ऐसा दिखता है जैसे भारत में मुसलमान होना ही गुनाह हो गया है
 BJP Tak कहो या आजतक बराबर है

अभी से ठीक 13 महीने पहले जो ससुरे सुबह मुंह धोके जमातियों की गिनती से शुरू होते थे अंतिम शो तक अनवरत चलती रहती थी खासकर ज़ी न्यूज़ , आज तक , ABP रिपब्लिक जैसे चैनलों पर , अखबारों का फ्रंट पेज और बड़ी हैडलाइन
👉तबलीगी जमात
👉 जमाती
👉 मरकज निजामुद्दीन   का कोरोना कनेक्शन , कोरोना जिहाद , किस मस्जिद में कितने जमाती छुपे हैं कहाँ भाग गए हैं , कितने को पुलिस ने पकड़ा...
पर एक भी सुतियानंदन की जुबां नहीं खुल रही कि 👇
👉 तीस दिन के कुंभ ने अब तक 15000 से अधिक संक्रमित दे दिया है उसका जिम्मेदार कौन ?
👉 भारत के प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने लोगों को किस परिस्थिति में कुंभ आने के लिए आमंत्रित किया ?
कुंभ के मेले से संक्रमित हुए लोगों में से जितनी भी मौतें हो रही उसके हत्या का मुकदमा पीएम सीएम पर किया जाना चाहिए जिन्होंने खुद ही खुद के बनाए नियम तोड़कर पद के मर्यादा को तार कर दिया 
जो किसी आम आदमी द्वारा नियम तोड़े जाने से लाखों गुना अधिक बड़ा गुनाह है

हम सच को सच के अंदाज में कहना चाहते हैं 

क्या राजीव दीक्षित की मौत रामदेव प्रायोजित हत्या थी ❓

  राजीव दीक्षित की मृत्यु हत्या थी या हार्ट अटैक ?निरुत्तर है यह सवाल ❗❗ राजीव दीक्षित एक ऐसा नाम जिसने रामदेव को कई चीजों से साक्षात्कार कर...