Showing posts with label Ambedkar Jayanti. Show all posts
Showing posts with label Ambedkar Jayanti. Show all posts

Wednesday, April 14, 2021

अररिया कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई डॉ भीमराव आंबेडकर जी की 130वीं जयंती

 


आज संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती उत्सव का कार्यक्रम देश भर में उत्साह पूर्वक आयोजित किया गया / इसी के तहत अररिया जिला कांग्रेस कार्यालय में भी जयंती का आयोजन Aकिया गया / जहाँ अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया और फिर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व विचार संघर्ष पर चर्चा की


कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनिल सिन्हा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे ,

 


बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आपको शत शत नमन


आज का दिन भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है जब इस धरा पर डॉ भीम राव अम्बेडकर जी का जन्म हुआ
आपके पिताजी का नाम रामजी मलोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था , आप अपने माता-पिता की 14वीं और अंतिम संतान थे बाबासाहेब अंबेडकर

आपका परिवार कबीर पंथ को मानने वाला था और आप हिंदू महार जाति से आते थे /जिन्हें उस समय अछूत कहा जाता था आपके पिता ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में कार्यरत थे 7 नवंबर 1900 में रामजी सकपाल ने अपने पुत्र की सातारा गवर्नमेंट हाई स्कूल में 8 क्लास में नामांकन करवाया

                  रमाबाई अंबेडकर पत्नी 

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कोलंबिया विश्वविद्यालय लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स जैसे दोनों ही विद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की तथा विधि (कानून की पढ़ाई) अर्थशास्त्र और राजनीतिक विज्ञान में शोध कार्य भी किया

व्यवसायिक जीवन के आरंभिक भाग में आप अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी की तथा बाद का जीवन राजनीतिक गतिविधियों में अधिक बिता / आपने 1956 ई में हिंदू समाज में चल रहे वर्ण विभेद के आधार पर अत्याचार दलितों का अपमान तिरस्कार और सामाजिक विभेद से प्रताड़ित होकर बौद्ध धर्म की दीक्षा ली , आप दलित उत्थान के महानायक के रूप में सदा सर्वदा इस धरा पर याद किए जाएंगे आपकी 130वीं जयंती पर शत शत नमन  जय हिंद जय भीम 🇮🇳🙏 

क्या राजीव दीक्षित की मौत रामदेव प्रायोजित हत्या थी ❓

  राजीव दीक्षित की मृत्यु हत्या थी या हार्ट अटैक ?निरुत्तर है यह सवाल ❗❗ राजीव दीक्षित एक ऐसा नाम जिसने रामदेव को कई चीजों से साक्षात्कार कर...