Showing posts with label Narendra Modi. Show all posts
Showing posts with label Narendra Modi. Show all posts

Friday, May 7, 2021

कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए यह अनुष्ठान हो रहा

.   Go Corona Corona Go
कोरोना को भगाना है इसलिए यह धार्मिक अनुष्ठान हो रहा इससे हिंदूवादी सरकार को या पुलिस प्रशासन को कोई दिक्कत नहीं होती है 
मैं तो इतना ही जानता हूं कि विश्व में अगर सर्वाधिक मूर्खों की गणना होगी उसमें भारत एक नंबर पर आएगा / जहां सरकार मंदिर के लिए चंदा मांगती है, सरकार के मंत्री राम मंदिर निर्माण के लिए भीक्षाटन करते हैं /सरकार की प्राथमिकता विस्टा प्रोजेक्ट है जो हजारों करोड़ से बन रही
देश के वर्तमान सरकार की प्राथमिकता कभी भी स्वास्थ , शिक्षा , रोजगार , महंगाई पर नियंत्रण आदि पर नहीं रही 
सरकार श्मसान  कब्रिस्तान , मंदिर मस्जिद , हिंदू मुसलमान गाय गोबर गौमूत्र तक ही रह गई है औऱ देश विनाश की ओर बढ़ता चला गया !!!
#JoBaatHai #MeriBaat #jansanvaad #modileduba

Tuesday, May 4, 2021

जैसा कि अंदेशा था बंगाल सर्वाधिक तेज संक्रमित वाला राज्य बन गया है

जिम्मेदार कौन है बंगाल के कोरोना संक्रमन विस्फ़ोट औऱ शुरू हुई तबाही का 


चुनाव आयोग या प्रधानमंत्री ?

फ़रवरी के आख़िरी हफ़्ते में जब चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख़ों का ऐलान किया था तबतक पश्चिम बंगाल में कोरोना के रोज़ाना 200 से कम पॉज़िटिव मामले आ रहे थे. आख़िरी चरण तक पहुँचते-पहुँचते रोज़ाना आनेवाला ये आँकड़ा क़रीब 900 प्रतिशत बढ़कर 17,500 के ऊपर पहुँच गया हैफ़रवरी के आख़िरी हफ़्ते में जब चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख़ों का ऐलान किया, तब पश्चिम बंगाल में कोरोना के रोज़ाना 200 से कम पॉज़िटिव मामले आ रहे थे.

आख़िरी चरण तक पहुँचते-पहुँचते रोज़ाना आनेवाला ये आँकड़ा क़रीब 900 प्रतिशत बढ़कर 17,500 के ऊपर पहुँच गया.


फरवरी 21 को पश्चिम बंगाल में कोरोना पर इतना नियंत्रण हो चुका था कि एक भी व्यक्ति की इससे मौत दर्ज नहीं की गई. ठीक दो महीने बाद, मतगणना के दिन, दो मई 2021 को कोरोना से मरनेवालों की तादाद 100 पार कर गई.



पश्चिम बंगाल में पाँचवे चरण के मतदान से ठीक पहले महाराष्ट्र के कुल 60,000 मामलों का उदाहरण देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने इंडियन एक्सप्रेस अख़बार को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि बंगाल में 4,000 मामले ही हैं, इसलिए कोरोना संक्रमण को चुनावी रैलियों से जोड़ना ठीक नहीं है.


लेकिन प्रचार और मतदान का वक़्त देखा जाए, तो इस दौरान चुनाव वाले राज्यों, जैसे पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु, में रोज़ाना आए कोरोना मामले महाराष्ट्र जैसे राज्य के मुक़ाबले कहीं तेज़ी से बढ़े. इनमें भी पश्चिम बंगाल की बढ़त दर ज़्यादा

पश्चिम बंगाल के बिगड़ते हालात के लिए जिम्मेदार तय होगी तो निश्चित रुप से आम जनता की भी भागेदारी है जो इस महामारी में भीड़ बनने को तैयार हुए


चुनाव प्रचार के दौरान हज़ारों की भीड़ वाली रैलियाँ और रोड शो किए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में 18 रैलियाँ की, गृह मंत्री अमित शाह ने 30 BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 30 सभा रैली रोड शो किया


इनमें 'दो गज़ की दूरी' बनाए रखना नामुमकिन था / ज़्यादातर लोगों ने मास्क भी नहीं पहने थे


वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फ़ोरम ने मार्च से ही चुनाव आयोग और राज्य सरकार को चिट्ठी लिखकर चेताया था कि अगर नियमों को सख़्ती से लागू नहीं किया गया, तो संक्रमण तेज़ी से फैलने का ख़तरा है.


फ़ोरम के संस्थापक-सचिव डॉ. कौशिक चाकी ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "ग्रामीण या छोटे शहरों में रहनेवालों के बीच स्टार प्रचारक, देश के प्रधानमंत्री और राज्य की मुख्यमंत्री आकर वोट मांगेगीं, तो वो सुनने बाहर आएँगे ही, लेकिन ये चुनाव आयोग को देखना था कि वो अपने निर्देशों का पालन लोगों और राजनीतिक पार्टियों से कैसे करवाएगी

'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ' की निदेशक डॉ. मधुमिता डोबे कहती हैं कि हर रैली से संक्रमण उतना ही हुआ हो, ये ज़रूरी नहीं, लेकिन जानकारी के अभाव में सिर्फ़ आकलन ही लगाया जा सकता है.


डॉ. डोबे के मुताबिक़, "जबतक रैलियों से लौटने वाले लोगों का टेस्ट ना किया जाए, दावे के साथ कुछ कहना मुश्किल है, हो सकता है कोई एक रैली 'सुपर-स्प्रेडर' बन गई हो और संक्रमण उन लोगों में तेज़ी से फैला हो, लेकिन ग्रामीण इलाक़ों में टेस्टिंग की दर और कम सुविधाओं के चलते हमें पूरा अनुमान शायद ही जल्दी से मिल पाएगा."

Wednesday, April 28, 2021

यह कैसा वायरस है जो BJP नेताओं को नहीं पकड़ता कुछ

यह तस्वीरें तेलंगाना के वारंगल में भाजपा नेताओं ने इस रोड शो का आयोजन है

जहां हजारों की संख्या में लोग जुटे हैं ना तो कोई सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है ना ही कहीं कोरोना वायरस के महामारी जैसे खतरे से किसी को डर दिख रहा /

शहरों में शाम 6 बजे के बाद सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को पुलिस डंडे मार कर भगाती है / लोग बाग बाहर नहीं निकल सकते हैं क्योंकि कर्फ्यू लागू है / लेकिन हम लोगों ने देखा किस तरह बिहार विधानसभा हो , बंगाल विधानसभा हो या असम या केरल के विधानसभा चुनाव का प्रचार हो प्रधानमंत्री गृहमंत्री ने सैकड़ों सभाएं की लाखों की भीड़ जुटाई और कोरोना वायरस संक्रमण के वाहक बने / 

सोशल डिस्टेंसिंग

जिन राज्यों में चुनाव हो चुके हैं वहां की स्थिति बदतर है जैसे कि बिहार में चुनाव के बाद जब संक्रमितों के आंकड़े सामने आने लगे तो अब न तो अस्पताल में बेड खाली है ना ऑक्सिजन है , ना वेंटीलेटर है , डर से डॉक्टर भी इलाज करने से कतरा रहे , बावजूद इसके प्रधानमंत्री ने इतनी सभाएं कर कोरोना वायरस को फैलने में भरपूर मदद किया है यह आंकड़े बता रहा /



 बीजेपी के तेलंगाना अध्यक्ष पर निश्चित रूप से महामारी फैलाने का , शांति भंग करने का , सरकार के आदेश की अवहेलना करने मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए / 

Monday, April 19, 2021

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा कर दिया

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने एक और बार अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है
    PM Boris Johnson UK

माना जा रहा कि भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखकर ऐसा निर्णय लिया गया है इस बाबत ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया की कोरोना वायरस की लगाताााार बढ़ती संक्रमण के कारण उत्पन्न हालात की वजह से प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द किया गया है उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में दोनों प्रधानमंत्री (भारत औऱ ब्रिटेन) में वर्चुअल मीटिंग कर कुछ महत्वपूर्ण बातचीत कर सकते हैं 
यहाँ बता दें कि इससे पहले भी भारत के प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को भारत के गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर आमंत्रण दिया था वह भी कार्यक्रम कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमन के कारण रद्द किया गया था

Wednesday, April 14, 2021

गरीबों से लूट में नम्ब 01 पर सबसे अव्वल साबित हुई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

   

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सहित अन्य बैंकों द्वारा गरीबों के खून लगातार चूसे जाने का मामला सामने आ रहा जी हां विभिन्न विभिन्न बैंकों में गरीबों का जीरो बैलेंस पर अकाउंट खुलवाने वाले महान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की “गरीब मुक्त भारत” बनाने के सोच का नतीजा है 

0 बैलेंस वाले खातों में कुछ सेवाओं के लिए अत्यधिक शुल्क की वसूली की जा रही है एसबीआई में बीएसबीडीए खाताधारकों पर 4 ट्रांजेक्शन के बाद प्रत्येक निकासी लेनदेन पर ₹17.70 का शुल्क भुगतान में लिया जा रहा , यह खुलासा आईआईटी मुंबई के द्वारा किए गए एक अध्ययन से सामने आया है /


रिपोर्ट में बताया गया है कि 2015 से 2020 के बीच SBI में 12 करोड़ बीएसबीडी खाता धारक थे / खाताधारकों पर सर्विस टेक्स्ट लगाकर तकरीबन 300 करोड़ रुपए से अधिक रुपये जमा किये हैं देश का सबसे बड़ा दूसरा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के बीएसबीडी खातों की संख्या 3 9 करोड़ है बैंक में इस अवधि में 9.9 करोड़ जुटाए हैं

आईआईटी मुंबई के प्रोफ़ेसर आशीष दास ने बताया कि इसके जरिए एसबीआई ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अपने कर्तव्यों का घोर उल्लंघन किया है और छोटे खाताधारक जो गरीब हैं मजदूर हैं किसी तरह जिंदगी बसर कर थोड़े से पैसे बचत खाता में रखते है. यहां तक कि NEAFT , IMPS , यूपीआई , भीम यूपीआई , डेबिट कार्ड जैसे लेनदेन पर भी 17.70 शुल्क वसूला जा रहा है 

एक तरफ देश के प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया का प्रचार करते हैं वहीं दूसरी तरफ बैंक इतना सरचार्ज लगा कर लूट रहा 

IIT बॉम्बे ने कहा कि RBI में शिकायत किया गया पर कोई परिणाम नही निकला ,जबकि RBI के तय मापदंड एवं कानून के तहत बैंकों द्वारा वसूली जा रही रकम पुर्णतः अनैतिक अमानवीय असंवैधानिक है पर इतने के बाद भी रिजर्व बैंक बैंकों के द्वारा हो रही लूट पर चुप है 

क्या राजीव दीक्षित की मौत रामदेव प्रायोजित हत्या थी ❓

  राजीव दीक्षित की मृत्यु हत्या थी या हार्ट अटैक ?निरुत्तर है यह सवाल ❗❗ राजीव दीक्षित एक ऐसा नाम जिसने रामदेव को कई चीजों से साक्षात्कार कर...