Wednesday, April 28, 2021

यह कैसा वायरस है जो BJP नेताओं को नहीं पकड़ता कुछ

यह तस्वीरें तेलंगाना के वारंगल में भाजपा नेताओं ने इस रोड शो का आयोजन है

जहां हजारों की संख्या में लोग जुटे हैं ना तो कोई सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है ना ही कहीं कोरोना वायरस के महामारी जैसे खतरे से किसी को डर दिख रहा /

शहरों में शाम 6 बजे के बाद सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को पुलिस डंडे मार कर भगाती है / लोग बाग बाहर नहीं निकल सकते हैं क्योंकि कर्फ्यू लागू है / लेकिन हम लोगों ने देखा किस तरह बिहार विधानसभा हो , बंगाल विधानसभा हो या असम या केरल के विधानसभा चुनाव का प्रचार हो प्रधानमंत्री गृहमंत्री ने सैकड़ों सभाएं की लाखों की भीड़ जुटाई और कोरोना वायरस संक्रमण के वाहक बने / 

सोशल डिस्टेंसिंग

जिन राज्यों में चुनाव हो चुके हैं वहां की स्थिति बदतर है जैसे कि बिहार में चुनाव के बाद जब संक्रमितों के आंकड़े सामने आने लगे तो अब न तो अस्पताल में बेड खाली है ना ऑक्सिजन है , ना वेंटीलेटर है , डर से डॉक्टर भी इलाज करने से कतरा रहे , बावजूद इसके प्रधानमंत्री ने इतनी सभाएं कर कोरोना वायरस को फैलने में भरपूर मदद किया है यह आंकड़े बता रहा /



 बीजेपी के तेलंगाना अध्यक्ष पर निश्चित रूप से महामारी फैलाने का , शांति भंग करने का , सरकार के आदेश की अवहेलना करने मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए / 

No comments:

क्या राजीव दीक्षित की मौत रामदेव प्रायोजित हत्या थी ❓

  राजीव दीक्षित की मृत्यु हत्या थी या हार्ट अटैक ?निरुत्तर है यह सवाल ❗❗ राजीव दीक्षित एक ऐसा नाम जिसने रामदेव को कई चीजों से साक्षात्कार कर...