Showing posts with label Bharat. Show all posts
Showing posts with label Bharat. Show all posts

Friday, May 7, 2021

कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए यह अनुष्ठान हो रहा

.   Go Corona Corona Go
कोरोना को भगाना है इसलिए यह धार्मिक अनुष्ठान हो रहा इससे हिंदूवादी सरकार को या पुलिस प्रशासन को कोई दिक्कत नहीं होती है 
मैं तो इतना ही जानता हूं कि विश्व में अगर सर्वाधिक मूर्खों की गणना होगी उसमें भारत एक नंबर पर आएगा / जहां सरकार मंदिर के लिए चंदा मांगती है, सरकार के मंत्री राम मंदिर निर्माण के लिए भीक्षाटन करते हैं /सरकार की प्राथमिकता विस्टा प्रोजेक्ट है जो हजारों करोड़ से बन रही
देश के वर्तमान सरकार की प्राथमिकता कभी भी स्वास्थ , शिक्षा , रोजगार , महंगाई पर नियंत्रण आदि पर नहीं रही 
सरकार श्मसान  कब्रिस्तान , मंदिर मस्जिद , हिंदू मुसलमान गाय गोबर गौमूत्र तक ही रह गई है औऱ देश विनाश की ओर बढ़ता चला गया !!!
#JoBaatHai #MeriBaat #jansanvaad #modileduba

Thursday, May 6, 2021

बिना तैयारी के दावत बांटने वाले फकैत को लोग भगवान बता रहे

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझते भारत की उम्मीदें टीकाकरण पर टँगी है

केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए टीकाकरण की अनुमति दे दी है लेकिन मौजूदा हालात में बहुत से लोगों के लिए टीका लगवा पाना मुश्किल हो रहा है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अप्रैल को यह घोषणा की थी कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. कोरोना महामारी की दूसरी बड़ी लहर से जूझते भारत के लोगों के लिए यह घोषणा राहत भरी थी / लेकिन एक मई आने से पहले ही यह साफ़ दिखने लगा कि इस टीकाकरण अभियान की तैयारी नहीं हो पाई थी.

30 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे पहली मई से अस्पतालों के बाहर कतारें न लगाएं क्योंकि वैक्सीन की सप्लाई उपलब्ध नहीं हो पाई है.

हैरानी की बात ये थी कि जहाँ एक तरफ़ दिल्ली सरकार वैक्सीन नहीं ख़रीद पाई, वही 30 अप्रैल की शाम दिल्ली के कुछ प्रमुख निजी अस्पतालों ने यह घोषणा कर दी की उन्हें वैक्सीन का स्टॉक मिल गया है और वे एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर रहे हैं.

एक मई की सुबह होते ही दिल्ली के प्रमुख निजी अस्पतालों के बाहर वैक्सीन लगवाने वालों की लंबी क़तारें लग गईं लेकिन दिन के ख़त्म होते होते पूरे देश में 18 से 44 वर्ष के लोगों में से मात्र 84,599 लोगों को पहली डोज़ लग पाई



Wednesday, April 28, 2021

यह कैसा वायरस है जो BJP नेताओं को नहीं पकड़ता कुछ

यह तस्वीरें तेलंगाना के वारंगल में भाजपा नेताओं ने इस रोड शो का आयोजन है

जहां हजारों की संख्या में लोग जुटे हैं ना तो कोई सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है ना ही कहीं कोरोना वायरस के महामारी जैसे खतरे से किसी को डर दिख रहा /

शहरों में शाम 6 बजे के बाद सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को पुलिस डंडे मार कर भगाती है / लोग बाग बाहर नहीं निकल सकते हैं क्योंकि कर्फ्यू लागू है / लेकिन हम लोगों ने देखा किस तरह बिहार विधानसभा हो , बंगाल विधानसभा हो या असम या केरल के विधानसभा चुनाव का प्रचार हो प्रधानमंत्री गृहमंत्री ने सैकड़ों सभाएं की लाखों की भीड़ जुटाई और कोरोना वायरस संक्रमण के वाहक बने / 

सोशल डिस्टेंसिंग

जिन राज्यों में चुनाव हो चुके हैं वहां की स्थिति बदतर है जैसे कि बिहार में चुनाव के बाद जब संक्रमितों के आंकड़े सामने आने लगे तो अब न तो अस्पताल में बेड खाली है ना ऑक्सिजन है , ना वेंटीलेटर है , डर से डॉक्टर भी इलाज करने से कतरा रहे , बावजूद इसके प्रधानमंत्री ने इतनी सभाएं कर कोरोना वायरस को फैलने में भरपूर मदद किया है यह आंकड़े बता रहा /



 बीजेपी के तेलंगाना अध्यक्ष पर निश्चित रूप से महामारी फैलाने का , शांति भंग करने का , सरकार के आदेश की अवहेलना करने मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए / 

Monday, April 19, 2021

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा कर दिया

यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने एक और बार अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है
    PM Boris Johnson UK

माना जा रहा कि भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखकर ऐसा निर्णय लिया गया है इस बाबत ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया की कोरोना वायरस की लगाताााार बढ़ती संक्रमण के कारण उत्पन्न हालात की वजह से प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का भारत दौरा रद्द किया गया है उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में दोनों प्रधानमंत्री (भारत औऱ ब्रिटेन) में वर्चुअल मीटिंग कर कुछ महत्वपूर्ण बातचीत कर सकते हैं 
यहाँ बता दें कि इससे पहले भी भारत के प्रधानमंत्री ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को भारत के गणतंत्र दिवस 26 जनवरी पर आमंत्रण दिया था वह भी कार्यक्रम कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमन के कारण रद्द किया गया था

Wednesday, April 14, 2021

अररिया कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई डॉ भीमराव आंबेडकर जी की 130वीं जयंती

 


आज संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती उत्सव का कार्यक्रम देश भर में उत्साह पूर्वक आयोजित किया गया / इसी के तहत अररिया जिला कांग्रेस कार्यालय में भी जयंती का आयोजन Aकिया गया / जहाँ अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया और फिर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व विचार संघर्ष पर चर्चा की


कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनिल सिन्हा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे ,

 


बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आपको शत शत नमन


आज का दिन भारत के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है जब इस धरा पर डॉ भीम राव अम्बेडकर जी का जन्म हुआ
आपके पिताजी का नाम रामजी मलोजी सकपाल और माता का नाम भीमाबाई था , आप अपने माता-पिता की 14वीं और अंतिम संतान थे बाबासाहेब अंबेडकर

आपका परिवार कबीर पंथ को मानने वाला था और आप हिंदू महार जाति से आते थे /जिन्हें उस समय अछूत कहा जाता था आपके पिता ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में कार्यरत थे 7 नवंबर 1900 में रामजी सकपाल ने अपने पुत्र की सातारा गवर्नमेंट हाई स्कूल में 8 क्लास में नामांकन करवाया

                  रमाबाई अंबेडकर पत्नी 

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कोलंबिया विश्वविद्यालय लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स जैसे दोनों ही विद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की तथा विधि (कानून की पढ़ाई) अर्थशास्त्र और राजनीतिक विज्ञान में शोध कार्य भी किया

व्यवसायिक जीवन के आरंभिक भाग में आप अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे एवं वकालत भी की तथा बाद का जीवन राजनीतिक गतिविधियों में अधिक बिता / आपने 1956 ई में हिंदू समाज में चल रहे वर्ण विभेद के आधार पर अत्याचार दलितों का अपमान तिरस्कार और सामाजिक विभेद से प्रताड़ित होकर बौद्ध धर्म की दीक्षा ली , आप दलित उत्थान के महानायक के रूप में सदा सर्वदा इस धरा पर याद किए जाएंगे आपकी 130वीं जयंती पर शत शत नमन  जय हिंद जय भीम 🇮🇳🙏 

क्या राजीव दीक्षित की मौत रामदेव प्रायोजित हत्या थी ❓

  राजीव दीक्षित की मृत्यु हत्या थी या हार्ट अटैक ?निरुत्तर है यह सवाल ❗❗ राजीव दीक्षित एक ऐसा नाम जिसने रामदेव को कई चीजों से साक्षात्कार कर...