Showing posts with label Araria. Show all posts
Showing posts with label Araria. Show all posts

Wednesday, April 28, 2021

भाजपा विधायक के पुत्र की शादी में गाइडलाइंस की धज्जी उड़ाई गई

 जैसा कि हम सभी बेहतर जानते हैं इस समय देश भर में पूर्णा गाइडलाइंस की बात होती है हालांकि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी कोरोनावायरस ऑल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई और बड़ी बड़ी सभाएं रैलियां अनवरत चालू है 


फारबिसगंज विधायक पुत्र के विवाह की तस्वीर

कोरोना वायरस का संक्रमन रिकॉर्ड तोड़े जा रहा , इतना तेज बढ़ रहा ऐसे में जनता की चिंता छोड़कर देश की सरकार ने अपनी कुर्सी की चिंता की और विभिन्न राज्यों में बीजेपी सरकार बने इसके लिए समर्पण दिखाया / पिछले 14 महीने में किसी भी तरह के संसाधन में इजाफा नहीं हुआ और जैसा कि मैं कई बार कहता हूँ कि प्रधानमंत्री जी दाढ़ी बढ़ाने के अलावा कोरोना वायरस की कोई दूसरी विधि अपनाते नहीं दिखे 

ये तस्वीरें जो आपको दिखा रहा हूं यह तस्वीरें हैं विवाह समारोह की और विवाह हो रहा भारतीय जनता पार्टी से फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी के पुत्र प्रेम केसरी की / यह शादी 26 अप्रैल को संपन्न हुई / अब अररिया फारबिसगंज पूर्णिया वगैरह में ज्यादातर मोहल्ले हॉटस्पॉट में तब्दील हो गए हैं / सावधानी के तहत शाम 6:00 बजे के बाद टोकरी में सब्जी बेचने वालों को पुलिस डंडे मार कर भगा देती है लेकिन रात 10:00 बजे ऐसे गेदरिंग की इजाजत दे दी जाती है / पुलिस पूरी तरह से अंधी बनी रहती है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जाती है/ 

नवदम्पति द्वय को प्रेममय सुखमय भविष्य एवं दीर्घायु जीवन की अनंत शुभाशीष शुभकामनाएं - जय हो !!

पर समाज के पथप्रदर्शक आदरणीय विधायक से इस तरह कानून की धज्जियां उड़ाता देखना दुखद अनुभव है /

इसमें कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग मास्क निर्धारित लोगों की संख्या या कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए कोई दिखाई नहीं दे रहे हैं 
                  Jan Sanvaad            

Wednesday, April 14, 2021

अररिया कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई डॉ भीमराव आंबेडकर जी की 130वीं जयंती

 


आज संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की 130वीं जयंती उत्सव का कार्यक्रम देश भर में उत्साह पूर्वक आयोजित किया गया / इसी के तहत अररिया जिला कांग्रेस कार्यालय में भी जयंती का आयोजन Aकिया गया / जहाँ अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया और फिर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व विचार संघर्ष पर चर्चा की


कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनिल सिन्हा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे ,

 


Tuesday, April 13, 2021

चर्चित रेस्ट हाउस में पुलिस का छापा 1आपत्तिजनक हालत में दो महिला सहित 5 गिरफ्तार

शहर के गेस्ट हाउस में पुलिस का छापा सैक्स रैकेट का भंडा फोड़ मौके से दो महिला सहित  पांच लोग गिरफ्तार 

                    Just Dial wallpaper 


मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी फोरबिसगंज में इन दिनों निजी होटलों रेस्ट हाउस जैसे जगहों में धड़ल्ले से देह व्यापार का रोजगार चल रहा इसी क्रम में राम मनोहर लोहिया पथ वार्ड संख्या 8 फारबिसगंज स्थित शांति गेस्ट हाउस पर फारबिसगंज पुलिस ने छापा मारा जहां जहां से दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया / गिरफ्तार लोगों में होटल मालिक जो कि नाम से सज्जन है काम से तो...सज्जन अग्रवाल शामिल है , 







छापेमारी अभियान में डीएसपी व थानाध्यक्ष के अलावा महिला थाना प्रभारी मीरा कुमारी साहित्य अन्य पुलिस बल मौजूद थे

क्या राजीव दीक्षित की मौत रामदेव प्रायोजित हत्या थी ❓

  राजीव दीक्षित की मृत्यु हत्या थी या हार्ट अटैक ?निरुत्तर है यह सवाल ❗❗ राजीव दीक्षित एक ऐसा नाम जिसने रामदेव को कई चीजों से साक्षात्कार कर...