Wednesday, April 28, 2021

प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस कभी भी गंभीरता से नहीं लिया

Voice President IMA

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर नवजोत सिंह दहिया ने देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमन के प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है और मोदी जी के भूमिका पर सख्त टिप्पणी भी की



श्री दहिया ने बताया कि जब मेडिकल बिरादरी के लोग आवाम को कोरोना वायरस से बचने के उपायों पर ताकीद कर रही थी समझा रही थी और अपनी जान को जोखिम में डालकर संक्रमितों की सहायता कर रही थी तब देश के प्रधानमंत्री बड़ी-बड़ी चुनावी रैलियां के आयोजन में व्यस्त थे / दहिया ने बताया की प्रधानमंत्री ने सुपरस्प्रेडर (परजीवी covid19 संवाहक)की भूमिका स्वयं निभाई है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नवजोत सिंह दहिया ने देश में बढ़ती कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया


प्रधानमंत्री ने खुद ही डब्ल्यूएचओ के कोरोना वायरस गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन किया और चुनावी सभाओं में लाखों लोगों की भीड़ जुटाई रैलियां की रोड शो किए / यह बता रही कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर कभी गंभीर नहीं हो पाई / जहां एक ओर प्रधानमंत्री आने वाले दिनों में सभी जिला मुख्यालय में ऑक्सीजन उत्पादन के लिए संयंत्र लगाने की बात करते हैं वही पीएमओ में सैकड़ों फाइल जो स्वीकृति के लिए लंबित पड़ी है उसे स्वीकृति नहीं दे रहे 



दहिया ने कहा कि देश के अधिकतर राज्यों में ऑक्सीजन संकट जोर पर चल रहा ऐसे समय में सरकार को गंभीरता पूर्वक इन चीजों पर संसाधनों पर विचार करना चाहिए था लेकिन पूरी सरकार राज्यों में चुनाव लड़ने में उलझी रह गई और देश की हालत बद से बदतर होती गई , चुनावी सभाओं के बाद कुंभ मेले के आयोजन को भी लेकर “दहिया” ने टिप्पणी की कहा भला ऐसे हालात में किसी धार्मिक आयोजन की इजाजत कैसे दिया जा सकता था ?

लेकिन जब प्रधानमंत्री ने स्वयं महामारी के लिए रोकथाम के नीति का उल्लंघन किया फिर और दूसरे किसी आयोजन की क्या बात की जा सकती है




No comments:

क्या राजीव दीक्षित की मौत रामदेव प्रायोजित हत्या थी ❓

  राजीव दीक्षित की मृत्यु हत्या थी या हार्ट अटैक ?निरुत्तर है यह सवाल ❗❗ राजीव दीक्षित एक ऐसा नाम जिसने रामदेव को कई चीजों से साक्षात्कार कर...