Wednesday, April 14, 2021

शहीद इंस्पेक्टर के सहकर्मी साथी नहीं भागते तो शायद ..

बिहार-बंगाल सीमा पर छापेमारी करने गए एक थानेदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई है


 घटना उस वक्त की है जब किशनगंज (Kishanganj) नगर थाने के SHO अश्विनी कुमार (Inpsector Ashwini Kumar) अपनी टीम के साथ किशनगंज से सटे बंगाल के बनतापारा में शुक्रवार की देर रात एक लूट केस के मामले में छापेमारी करने गए थे। इस दौरान एसएचओ मॉब लिंचिंग का शिकार हो गए। हिंसक भीड़ ने उन्हें पीट-पीट कर मार डाला।

वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया / आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची / उधर, सूचना पाकर पुलिस अधिकारी पूर्णिया आईजी सुरेश चौधरी और एसपी कुमार आशीष भी पहुंच गए। इसके बाद किशनगंज नगर थाने के एसएचओ का शव पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल लाया गया, जहां अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

इस मामले में डीजीपी एसके सिंघल ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी से बात की है। उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों की मदद की जाएगी। 

    शहीद अधिकारी की तस्वीर

डीजीपी ने बताया कि पुलिस इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार लूट कांड के सिलसिले में छापेमारी करने गए थे। अपराधियों का कनेक्‍शन सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के क्षेत्र से होने की जानकारी पर उन्होंने पश्चिम बंगाल के उत्‍तरी दिनाजपुर जिले के पांजीपाड़ा थाने को सूचना देने के बाद छापेमारी शुरू की। इसी दौरान पंजीपाड़ा थाने के पनतापाड़ा गांव में भीड़ ने अपराधियों के बचाव में पुलिस पर हमला कर दिया। आरोप है कि पश्चिम बंगाल की पुलिस ने सूचना के बावजूद बिहार पुलिस की टीम को कोई सहयोग नहीं किया 

जानकारी के अनुसार, एसएचओ की हत्या शनिवार की सुबह करीब 4 बजे के आसपास की गई। छापेमारी के दौरान अचानक भीड़ ने हमला बोल दिया ..बाकी पुलिस जान बचाकर निकलने में कामयाब रही पर इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार अपराधियों के हाथ लग गए 


इस मामले को लेकर बिहार के सियासी दलों ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को घेरते हुए गृह मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग की है.

सत्तारूढ़ दल भाजपा और जदयू ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है. भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि लगता नहीं है कि पश्चिम बंगाल में सरकार नाम की कोई चीज है. रामकृपाल यादव ने इस पूरे मामले में गृह मंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया

No comments:

क्या राजीव दीक्षित की मौत रामदेव प्रायोजित हत्या थी ❓

  राजीव दीक्षित की मृत्यु हत्या थी या हार्ट अटैक ?निरुत्तर है यह सवाल ❗❗ राजीव दीक्षित एक ऐसा नाम जिसने रामदेव को कई चीजों से साक्षात्कार कर...