Wednesday, April 14, 2021

शहीद इंस्पेक्टर के एक परिजन को मिलेगी सरकारी नौकरी राज्य सरकार देगी 10 लाख रुपए

 किशनगंज नगर थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार के शहादत की खबर सुनकर उनकी मां की हृदयाघात से मौत हो गई है बताया गया है कि अपने लाल के शहादत की खबर मां झेल नहीं पाई



किशनगंज एसएचओ अश्विनी कुमार बिहार से सटे पश्चिम बंगाल में किसी मामले के छापेमारी के लिए पहुंचे थे जहाँ वो मॉब का शिकार हो गए , और उनके सहकर्मी उन्हें छोड़कर भाग गए , उग्र भीड़ ने पीट पीट कर इंस्पेक्टर की हत्या कर दी , शहीद इंस्पेक्टर के परिजन एवं आवाम चाहती है कि जो पुलिस सहकर्मी इंस्पेक्टर को छोड़कर भाग निकले ऐसे लोगोंं को बर्खास्त किया जाए और इंस्पेक्टर की हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए



पश्चिम बंगाल के गोवालपोखर थाना क्षेत्र के पांतापाड़ा गांव में यह घटना हुई / कहते हैं कि घायल इंस्पेक्टर को इस्लामपुर हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन..



दूसरी खबर जो आज आई है वो भी बहुत दुखद है , अपने पुत्र के मौत की खबर को मां सहन नहीं कर पाई औऱ वह भी पुत्र के पीछे चल पड़ीं 



No comments:

क्या राजीव दीक्षित की मौत रामदेव प्रायोजित हत्या थी ❓

  राजीव दीक्षित की मृत्यु हत्या थी या हार्ट अटैक ?निरुत्तर है यह सवाल ❗❗ राजीव दीक्षित एक ऐसा नाम जिसने रामदेव को कई चीजों से साक्षात्कार कर...