Friday, April 16, 2021

पहले के लोग कहते थे झूठ के हाथ पांव नहीं होते पर अब तो झूठ हाथ पैर ही नहीं पंख भी होते

अब झूठ के हाथ पैर ही नहीं पंख भी होते हैं क्योंकि झूठ के साथ सच बोलने की कसम खाने वाले लोग खड़े होते हैं इसीलिए तो सच गड्ढे में दफन हो जाता है और झूठ सर चढ़कर बोलता है हर तरफ छा जाता है 

ऐसी ही एक प्रोपेगेंडा खबर तैयार की गई और उसको वायरल किया गया / यह कहकर कि योगी आदित्यनाथ के कोरोना से लड़ने के तरीके का पूरा विश्व दीवाना हुआ और हावर्ड यूनिवर्सिटी ने योगी आदित्यनाथ को सलाम किया है जिस तरह उन्होंने संक्रमण को फैलने से रोका उससे पूरे विश्व को सबक लेनी चाहिए इस खबर को शेयर करने वालों में नंबर वन पर रहे दीपक चौरसिया और जब पत्रकार ने शुरुआत कर दी तो फिर मोदी जी के मंत्री , RSS , BJP आईटी सेल और फिर खुदरा नेता खुदरा पत्रकारों ने इस फेक न्यूज़ को इतना शेयर किया कि झूठ सच की तरह दिखने लगा 



प्रजातंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाला पत्रकारिता आज दरबारी चारण बना हुआ सत्ता की चरण वंदना कर रहा है / हैरतअंगेज बात सामने आती रहती है जो हमें ही नहीं देश को भी शर्मसार कर जाती है / अगर यह खबरें हावर्ड यूनिवर्सिटी देख रही होगी तो अपना सर पीट रही होगी कि जिस विषय की उन्हें जानकारी तक नहीं उस विषय में उन्हीं के नाम से कोई सर्टिफिकेट भारत में बांटा जा रहा /  यह सुनकर तो कोई भी अपना सर फोड़ लेगा असल में जो हावर्ड का नाम लिया जा रहा वह “हॉवर्ड यूनिवर्सिटी” नहीं बल्कि हरियाणा के गुड़गांव में स्थित “हावर्ड स्कूल” है , हरियाणा में बीजेपी की मनोहर खट्टर वाली सरकार है 

 


लेकिन जिस तरह से गुड़गांव के “हावर्ड स्कूल” को “हावर्ड यूनिवर्सिटी” का कर प्रचारित किया गया इसे देखकर लगता है कि 2024 में योगी आदित्यनाथ भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं / ऐसा लगने लगा है कि RSS प्रधानमंत्री के मूर्खतापूर्ण बयानों से अब दूरी रखना चाहती है इसलिए उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा जिन हथियारों के बदौलत केशुभाई पटेल को हटाकर नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने और लालकृष्ण आडवाणी को हटाकर देश के प्रधानमंत्री बनाए गए / दिखने में तो यही लग रहा कि उन्हीं हथकंडा के सहारे अब योगी आदित्यनाथ को दिल्ली की राजनीति में भेजने की तैयारी चल रही 


इसका प्रमाण है कि भारतीय जनता पार्टी के अघोषित प्रवक्ता गण मतलब गोदी मीडिया के दलाल पत्रकारों द्वारा दिया जा रहा है


एक फर्जी प्रोपेगेंडा बड़ी खबर बन गई !!


No comments:

क्या राजीव दीक्षित की मौत रामदेव प्रायोजित हत्या थी ❓

  राजीव दीक्षित की मृत्यु हत्या थी या हार्ट अटैक ?निरुत्तर है यह सवाल ❗❗ राजीव दीक्षित एक ऐसा नाम जिसने रामदेव को कई चीजों से साक्षात्कार कर...